Coronavirus India Update: Coronavirus has caused havoc all over the world. Corona cases are increasing continuously in India too. Meanwhile, back to back worrying news about corona virus is coming to the fore. The first case of XE variant has come to light in India. This is a confirmed case. Meanwhile, once again there has been a surge in the cases of corona. Today once again the cases of corona have crossed 3 thousand.
Coronavirus India Update: पूरी दुनिया में कोरोना वायरस ने कोहराम मचाया है। भारत में भी कोरोना केस (Covid 19 Case)लगातार बढ़ रहे हैं।इस बीच कोरोना वायरस को लेकर बैक टू बैक चिंता बढ़ाने वाली खबरे सामने आ रही हैं। भारत में XE Variant का पहला मामला सामने आया है। ये कंफर्म केस है। इसी बीच आज एक बार फिर कोरोना के मामलों में उछाल आया है। आज एक बार फिर कोरोना के मामले (Coronavirus New Case) 3 हजार के पार पहुंच गए हैं। कोरोना से लापरवाही का अंजाम क्या होता है ये तो पूरी दुनिया देख चुकी है। लेकिन फिर भी लोग लापरवाही बरतने से बाज नहीं आ रहे हैं. नतीजा ये है कि देश में कोविड (Covid 19 Update)लौट आया है। कोरोना की बढ़ती रफ्तार देश में चौथी लहर का संकेत दे रही है। कई राज्यों में कोरोना केस तेजी से बढ़ रहे हैं। लेकिन कई दिनों से रोजाना कोरोना के 3 हजार के पार जाने वाले मामलों पर आज जरुर ब्रेक लग गया है। आज कोरोना के मामले 3 हजार से कम दर्ज हुए हैं। पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस (Coronavirus New Case) के 2,568 नए मामले सामने आए हैं। ये कल के मुकाबले 18.6 फीसदी कम नए मामले हैं.
#Coronavirus #Omicron #CoronavirusCaseUpdate #COVID19
Coronavirus update, Corona Update, Coronavirus in India, Coronavirus update 4 May, China Coronavirus Update, COVID 19, COVID 19 in India, Coronavirus Cases Today, COVID-19 Cases Today, Coronavirus Cases in India, New Coronavirus Cases, New COVID-19 Cases Updates, covid xe variant in india, कोरोना वायरस, भारत में कोरोना वायरस, कोविड 19, भारत में कोविड 19, oneindia hindi, वनइंडिया हिंदी, oneindia hindi news,वनइंडिया हिंदी न्यूज़